हरिद्वारः धर्मनगरी हरिद्वार में बाबा गणपति की जय जयकार हर तरफ गूंज रही है. बड़े-बड़े पंडालों में बाबा गणपति बैठे हुए हैं. नई उड़ान फाउंडेशन गणपति के इस उत्सव में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को भी जोड़ने का काम कर रहा है. हरिद्वार के नई उड़ान फाउंडेशन (Nai Udaan Foundation) ने कनखल स्थित एक सरकारी स्कूल में बच्चों की प्रतिभा और कला को गणपति महोत्सव से जोड़कर आटे के भगवान गणपति बनाने की मुहिम शुरू की है.
स्कूल के दूसरी क्लास से लेकर पांचवीं क्लास तक के बच्चों को इस मुहिम में शामिल किया गया है. फाउंडेशन हर साल गणपति महोत्सव के दौरान अलग-अलग स्कूलों में जाकर इस तरह की मुहिम आयोजित करता है. नई उड़ान फाउंडेशन की इस मुहिम में स्कूल का हर बच्चा बेहद उत्साहित नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ेंः जापान में भगवान गणेश के स्वरूप कांगितेन की पूजा