हरिद्वार: ज्वालापुर पांव धोई से 10 जमातियाें को कलियर में आइसोलेट किया गया था, उनमें से आज 2 जमातियाें की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में जिला प्रशासन द्वारा पूरे क्षेत्र को सील किया गया और आसपास के क्षेत्र को सैनेटाइज किया गया.
दो कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप दो जमातियाें के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार के कई क्षेत्रों को सैनेटाइज किया जा रहा है. शिवालिक नगर पालिका द्वारा पूरे शिवालिक नगर को सैनेटाइज कराने के लिए खुद नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा मैदान में उतरे और पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज कराया.
शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा का कहना है कि शिवालिक नगर क्षेत्र में लगातार सैनेटाइज किया जा रहा है. मगर ज्वालापुर क्षेत्र में 2 कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शिवालिक नगर क्षेत्र में कोरोना सैनेटाइज का कार्य शुरू कर दिया गया है. शिवालिक नगर के तमाम क्षेत्रों में लगातार सैनेटाइज का कार्य जारी रहेगा. जिससे कोरोना के खतरे से बचा जा सके.
पढ़े:CM त्रिवेंद्र का विधायकों को निर्देश, अपने क्षेत्र में जनता को करें जागरुक
ज्वालापुर में दो जमातियाें के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा को देखते हुए पांव धोई और आस पास के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया और सैनेटाइज कराया जा रहा है. वही, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी नजर रखी जा रही है.