हरिद्वार:सबसे पहले धर्मध्जवा फहराने के साथ महाकुंभ का आगाज करने वाला पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी तीन मार्च को सबसे पहले पेशवाई भी निकालेगा. अखाड़ा की भव्य पेशवाई तीन मार्च को एसएमजेएन पीजी कॉलेज से निकाली जाएगी. पेशवाई के संबंध में अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी ने बताया कि निरंजनी अखाड़े की पेशवाई बहुत ही भव्य होगी, जिसको देखने के लिए शहर भर के लोग बाहर निकलेंगे.
उन्होंने बताया कि अखाड़े की पेशवाई की लंबाई करीबन 3 किलोमीटर रहेगी. इसमें एक हजार के लगभग नागा संन्यासी शामिल होंगे. साथ ही अखाड़े के 50 से अधिक महामंडलेश्वर इस पेशवाई में मौजूद रहेंगे. अखाड़े की पेशवाई के लिए विशेष तौर पर नासिक से बैंड मंगाया गया है. इसके अलावा पेशवाई में रामपुर से मंगाया गया हाथी भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा.