उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में संतों का आगमन शुरू, नागा साधुओं ने कन्या पूजन के साथ की महाकुंभ की शुरुआत - महाकुंभ के लिये पहुंचे नागा साधु

हरिद्वार में महाकुंभ मेले के लिए संतों का आगमन शुरू हो चुका है. नागा साधुओं ने भी अब धर्मनगरी का रुख करना शुरू कर दिया है.

Haridwar Kumbh 2021
Haridwar Kumbh 2021

By

Published : Feb 24, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 4:52 PM IST

हरिद्वार:कुंभ नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए संतों का आगमन शुरू हो चुका है. अखाड़ा और कुंभ की पहचान माने जाने वाले नागा साधुओं ने भी अब हरिद्वार की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को निरंजनी अखाड़ा के नागा साधु अखाड़े में पहुंचे. उन्होंने कन्या पूजन के साथ कुंभ पर्व की शुरुआत की.

महाकुंभ के लिये हरिद्वार पहुंचने लगे नागा साधु.

हरिद्वार महाकुंभ में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र नागा संन्यासियों का पहुंचना शुरू हो गया है. नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़ों में से एक निरंजनी अखाड़े की पेशवाई आगामी 3 मार्च को निकलेगी. इसमें बड़ी संख्या में नागा संन्यासी शिरकत करेंगे. हरिद्वार में बुधवार को निरंजनी अखाड़े के प्रांगण में पहुंचे नागा संन्यासियों का स्वागत किया गया. इसी के साथ निरंजनी अखाड़ा में कुंभ से जुड़े धार्मिक कार्यों का आगाज हो गया.

नागा साधुओं ने किया कन्या पूजन.

पढ़ें- उत्तराखंड ATS विंग में शामिल हुआ पहला महिला कमांडो दस्ता, CM ने किया शुभारंभ

माना जाता है कि प्राचीन काल से ही हिंदू धर्म को बचाने में नागा संन्यासियों की सेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ऐसे में नागा संन्यासियों को कुंभ में स्नान के लिए विशेष स्थान मिलता है. निरंजनी अखाड़े में पहुंचे नागा संन्यासियों का यहां विधि-विधान से पूजन किया गया. इस मौके पर कई धार्मिक कार्य संपन्न हुए.

पढ़ें- सनातन धर्म के अजेय योद्धा नागा साधु, आदि गुरु शंकराचार्य ने दी थी दीक्षा

Last Updated : Feb 24, 2021, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details