हरिद्वार:कुंभ नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के लिए संतों का आगमन शुरू हो चुका है. अखाड़ा और कुंभ की पहचान माने जाने वाले नागा साधुओं ने भी अब हरिद्वार की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को निरंजनी अखाड़ा के नागा साधु अखाड़े में पहुंचे. उन्होंने कन्या पूजन के साथ कुंभ पर्व की शुरुआत की.
हरिद्वार महाकुंभ में आकर्षण का सबसे बड़ा केंद्र नागा संन्यासियों का पहुंचना शुरू हो गया है. नागा संन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़ों में से एक निरंजनी अखाड़े की पेशवाई आगामी 3 मार्च को निकलेगी. इसमें बड़ी संख्या में नागा संन्यासी शिरकत करेंगे. हरिद्वार में बुधवार को निरंजनी अखाड़े के प्रांगण में पहुंचे नागा संन्यासियों का स्वागत किया गया. इसी के साथ निरंजनी अखाड़ा में कुंभ से जुड़े धार्मिक कार्यों का आगाज हो गया.