उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ 2021ः कनखल और पंचपुरी के पौराणिक स्थानों का किया जाएगा जीर्णोद्धार - Mythological places will be renovated in haridwar

हरिद्वार महाकुंभ के लिए कनखल और पंचपुरी में पौराणिक स्थानों का जीर्णोद्धार किया जाना है. इसे लेकर आज अधिकारियों ने कई स्थानों का निरीक्षण किया.

haridwar kumbh
haridwar kumbh

By

Published : Oct 27, 2020, 9:58 PM IST

हरिद्वारः आगामी महाकुंभ 2021 के लिए कनखल और पंचपुरी में उपेक्षित पौराणिक महत्व के स्थानों का जीर्णोधार किया जाएगा. इसके लिए आज मेला संस्थान के अभियंताओं और अधिकारियों ने इलाके का सर्वे किया. स्थानीय लोग लंबे समय से जीर्णोद्धार की मांग कर रहे थे. इस पर मेला अधिकारी दीपक रावत ने चार दिन पहले ही स्वीकृति दे चुके हैं.

निरीक्षण के लिए हरिद्वार पहुंचे एचआरडीए के असिस्टेंट इंजीनियर टीपी नौटियाल ने बताया कि हरिद्वार शहर में जितने भी इस तरह के सार्वजनिक स्थल हैं और उपेक्षित पड़े हुए हैं. उनके सौंदर्यीकरण के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि उसका प्रस्ताव बनाकर दिया जाए. इन सभी स्थानों को बहुत ही सुंदर तरीके से बनाया जाए.

पढ़ेंः सूर्यधार बैराज परियोजना में सामने आया गड़बड़झाला, सिंचाई मंत्री ने दिए विशेष जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि आज कनखल स्थित छतरी वाला कुआं दक्ष रोड राजघाट और सती घाट का निरीक्षण किया गया है. इन स्थानों के सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव उच्च अधिकारियों को भेजा जाएगा और प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details