रुड़की: कोरोना महामारी के कारण लगाए गए लंबे लॉकडाउन के बाद अनलॉक-वन फेस टू के तहत सभी धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है. धार्मिक स्थल खोले जाने के बाद मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ लोगों ने जुमे की फर्ज नमाज अदा की. मस्जिद में आए लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए नमाज पढ़ी गयी. जुमे की नमाज में कम संख्या में लोग शामिल थे.
करीब तीन महीने से कोरोना लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया था. अनलॉक-वन फेस टू में सभी धार्मिक स्थलों को खोला गया. इस बीच लोगों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी को कोरोना जैसी महामारी से खुद को सुरक्षित रखने का संदेश भी दिया.