उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिंदू युवती से बात करना मुस्लिम युवक को पड़ा भारी, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने की पिटाई - बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम युवक को पीटा

हरिद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से एक मुस्लिम युवक की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि वह सड़क पर हिंदू युवती से बात कर रहा था. हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने दल के 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस तीनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Muslim youth beating
मुस्लिम युवक की पिटाई

By

Published : Jul 15, 2022, 3:19 PM IST

हरिद्वारः धर्मनगरी में सड़क किनारे एक युवती और युवक का खड़े होकर बात करना हिंदूवादी संगठन के 3 लोगों को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने पहले तो युवक के साथ सड़क पर ही मारपीट कर दी. इतना ही नहीं, दबंगों से बचने के लिए युवक पास ही फर्नीचर के शोरूम में घुसा तो दबंग वहां भी घुस गए. इस बीच आस पास की भीड़ इकट्ठा हुई तो 3 में 2 युवक तो भाग गए. लेकिन एक शख्स को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. इसके बाद पुलिस ने फरार बाकी दोनों युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस तीनों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत करने जा रही है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्यनगर स्थित भाजपा नेता बाबर खान के शोरूम पर कोटरवान निवासी लविश खान काम करता है. गुरुवार देर रात लविश किसी काम से रेलवे फाटक की ओर गया था. रास्ते में उसे मोहल्ले की एक परिचित हिंदू समाज की किशोरी मिल गई और दोनों सड़क किनारे बातचीत करने लगे. इसी बीच खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे तीन युवक वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. किशोरी का कहना था कि लविश उसके पड़ोस में रहता है और वह उसके भाई जैसा है. लेकिन कार्यकर्ता उनकी पिटाई करते रहे. लविश बमुश्किल वहां से निकलकर शोरूम के पीछे वर्कशॉप पहुंच गया.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में 25 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, बरेली से करते थे सप्लाई

आरोप है कि तीनों युवक उसका पीछा करते हुए लाठी-डंडे लेकर वर्कशॉप में घुस गए और लविश को पकड़कर उसकी दोबारा पिटाई करने लगे. शोर शराबा सुनकर वर्कशॉप में काम कर रहे कर्मचारी इकट्ठा हो गओ. इस बीच शोरूम मालिक बाबर खान भी अपने कार्यालय से बाहर आ गए. उन्होंने हमलावरों से लविश को छुड़ाया. इस दौरान नोक-झोंक होने पर दोनों युवक मौके से भाग खड़े हुए. जबकि एक को पकड़ लिया गया. इसके बाद पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. युवक ने अपना नाम हिमांशु निवासी मोहल्ला कड़च्छ बताया.

आर्यनगर में घटी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर शोरूम मालिक व भाजपा नेता बाबर खान के बेटे हारून खान ज्वालापुर कोतवाली पहुंचे और लोग हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर हिमांशु निवासी कड़च्छ, सुमित निवासी रामनगर समेत एक अन्य युवक को भी पकड़ लिया और तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details