रुड़की: सोहलपुर गाड़ा गांव के मुस्लिम समाज के लोगों ने गोकशी करने वाले लोगों के खिलाफ (Muslim society against cow slaughter) मोर्चा खोल दिया है. दरअसल, दर्जनों ग्रामीणों ने गोकशी करने वाले सात व्यक्तियों पर गैंगस्टर (gangsters on cow slaughter people) लगाने की मांग की है. जिससे गांव में गोकशी पर रोक लग सके. उनके साथ हिंदू संगठन के लोग भी कोतवाली पहुंचे. पुलिस को इस संबंध में उनके द्वारा एक ज्ञापन भी सौंपा गया है. पुलिस ने उन्हें इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बता दें, रविवार को रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सोहलपुर गाड़ा गांव के मुस्लिम समाज के दर्जनभर लोग हिंदू संगठन से जुड़े लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे. जहां पर उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव में कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं. गांव के सात लोग ऐसे हैं जो गोकशी में संलिप्त हैं. इन सभी सात व्यक्तियों पर गोकशी के करीब 23 मुकदमे भी दर्ज हैं. गांव में ये हर दिन गोकशी करते हैं. साथ ही ये लोग काफी दबंग भी हैं. इनके द्वारा हर किसी को डराया धमकाया भी जाता है. जिस वजह से इनके खिलाफ कोई पुलिस को सूचना भी नहीं दे पाता.
पढे़ं-अभिनेता नाना पाटेकर ने किए बाबा केदार के दर्शन, मराठी फिल्म की शूटिंग के लिए पहुंचे हैं उत्तराखंड
वहीं, ग्रामीणों ने इनके खिलाफ गैंगस्टर लगाने की मांग कोतवाली गंगनहर पुलिस से की है. साथ ही उन्होंने कहा कि इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो गांव का माहौल भी प्रभावित हो सकता है, ग्रामीणों में इसे लेकर काफी उबाल है.इस संबंध में उन्होंने गंगनहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी को ज्ञापन भी सौंपा है. ग्रामीणों ने इनके खिलाफ जल्द ही गैंगस्टर की कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है.