रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 18 सितंबर को आसफनगर झाल से मिले एक लावारिस शव का बीती रात अंतिम संस्कार कर दिया गया है. यह अंतिम संस्कार मंगलौर कोतवाली के मुस्लिम पुलिस कर्मी यूनुस बेग ने किया. यूनुस बेग ने हिन्दू रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया.
बता दें कि, पांच दिन बीत जाने के बाद भी इस शव की पहचान नहीं हो पाई थी, लेकिन मृतक के हिन्दू होने की पहचान हो गई थी.
पढ़ें:पिथौरागढ़: वन पंचायतों को मॉडल पंचायत बनाने का प्लान तैयार, युवाओं को मिलेगा रोजगार
जानकारी के मुताबिक, 18 सितंबर को आसफनगर झाल से पुलिस ने एक लावारिस शव बरामद किया था, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया था. पुलिस ने शव की पहचान के लिए प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी शव की पहचान नहीं हो पाई थी. जिसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर दिया गया था. अधिकारियों के निर्देश पर मंगलौर पुलिस के मुस्लिम पुलिसकर्मी यूनस बेग ने मौसम खराब होने के बाद भी मृतक का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति-रिवाज के साथ किया.