रुड़की: कुरान की 26 आयतों को हटाने की याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे है. रुड़की में मुस्लिम समाज ने एक जुलूस निकालकर वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर भी दी. इसके बाद प्रदर्शनकारी रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा.
एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने कहा कि कुरान दुनिया की एकमात्र ऐसी किताब है, जिसे न तो बदला जा सकता है और न ही उसमें एक शब्द का परिवर्तन किया जा सकता है.
पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: मेडिकल कॉलेज के लिए टोकन मनी जारी, हरक सिंह रावत ने जताया आभार