उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वसीम रिजवी के विरोध में सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज - Roorkee news

कुरान से 26 आयतों को हटाने की याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे है. रुड़की में मुस्लिम समाज ने जुलूस निकालकर वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

roorkee.
वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Mar 19, 2021, 12:55 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 1:49 PM IST

रुड़की: कुरान की 26 आयतों को हटाने की याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे है. रुड़की में मुस्लिम समाज ने एक जुलूस निकालकर वसीम रिजवी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर भी दी. इसके बाद प्रदर्शनकारी रुड़की ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एएसडीएम को सौंपा.

एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर नय्यर काजमी ने कहा कि कुरान दुनिया की एकमात्र ऐसी किताब है, जिसे न तो बदला जा सकता है और न ही उसमें एक शब्द का परिवर्तन किया जा सकता है.

वसीम रिजवी के विरोध में सड़कों पर उतरा मुस्लिम समाज.

पढ़ें:उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: मेडिकल कॉलेज के लिए टोकन मनी जारी, हरक सिंह रावत ने जताया आभार

उन्होंने कहा कि पवित्र कुरान शरीफ अल्लाह की किताब है और उसमें किसी भी तरह के बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी देश की एकता-अखंडता एवं हिंदू-मुस्लिम भाईचारे को मिटाना चाहता है. जिसे उनकी पार्टी और देश की आवाम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी ऐसी बातें करके भारत को पूरी दुनिया में बदनाम कर रहे हैं.

मामला ये है

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों से संबंधित याचिका दाखिल की है. याचिका में वसीम रिजवी ने इन 26 आयतों को कुरान से हटाने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 1:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details