रुड़की: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण शासन-प्रशासन ने टेस्टिंग के साथ ही वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ा दी है. इस बीच मुस्लिम समाज के पवित्र महीना रमजान के रोजे रखे जा रहे हैं. लेकिन लोगों में अफवाह है कि वैक्सीन लगवाने या कोविड टेस्ट कराने से रोजा टूट जाता है. इन्हीं अफवाहों को दूर करते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं ने बयान देते हुए कहा कि कोविड टेस्ट और वैक्सीन लगवाने से रोजा नहीं टूटता है.
वैक्सीनेशन और कोविड टेस्ट से नहीं टूटता रोजाः मुफ्ती मासूम कासमी - वैक्सीन और कोविड-19 टेस्ट से नहीं टूटता रोजा
रुड़की के काजी मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मासूम कासमी ने कहा है कि वैक्सीन और कोरोना टेस्ट से रोजा नहीं टूटता है. उन्होंने मुस्लिम समाज के लोगों से वैक्सीनेशन कराने और कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, 6 मई तक रहेगा जारी
मंगलौर शहर काजी मुस्लिम धर्मगुरु मुफ्ती मासूम कासमी का कहना है कि रोजे में टीका लगवाने व कोरोना टेस्ट कराने पर रोजा नहीं टूटता है. मुफ्ती मासूम कासमी ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए सभी को टीकाकरण कराना चाहिए और लक्षण होने पर कोरोना टेस्ट जरूर कराना चाहिए. इबादत गाह में मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंस का पालन की भी अपील की है.