हरिद्वार:अगले साल 2021 में होने वाले महाकुंभ मेले के लिए मेला प्रशासन अस्थायी तैयारियों में जुट गया है. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला प्रशासन के अधिकारी नई-नई तकनीकों से लैस उपकरणों का इस्तेमाल करने पर विचार कर रहे हैं.
दिल्ली से आई एक कंपनी ने मेलाधिकारी दीपक रावत को मोबाइल शौचालय का डेमो दिया. यह मोबाइल शौचालय म्यूजिक सिस्टम से भी लैस है. इस शौचालय को महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं.
म्यूजिक से लैस मोबाइल शौचालय पर विचार. पढ़ें:Digital India! यहां खुले में शौच को मजबूर हैं लोग
मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि हरिद्वार में अकसर मेलों का आयोजन होता रहता है. ऐसे में इस तरह के शौचालय लोगों की सुविधा और साफ सफाई में कारगर होते हैं. इस मोबाइल शौचालय की सीवेज कैपिसिटी भी 4,000 लीटर है. म्यूजिक सिस्टम और आधुनिक तकनीक से लैस इस शौचालय में पूरी तरह से सोलर एनर्जी का इस्तेमाल किया जाता है.
दीपक रावत ने बताया कि कंपनी से साथ बातचीत जारी है. अगर बात बनती है तो इस तरह के शौचालय जनता की सुविधा के लिए मेले में लगाए जाएंगे जो हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले में काफी उपयोगी साबित हो सकेंगे.