उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थतियों में युवक की हत्या, दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज - रुड़की की खबर

रुड़की के शंकरपुरी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, युवक के परिजनों ने दो अज्ञात लोगों पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी.

रुड़की के शंकरपुरी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में मचा हड़कंप

By

Published : Sep 8, 2019, 8:36 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 9:49 PM IST

रुड़की: नगर के शंकरपूरी गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक का शव गांव के खेतों में खून से सना मिला. जिसके बाद मृतक के परिजनों को सूचित किया गया और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

रुड़की के शंकरपुरी गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से गांव में मचा हड़कंप

बता दें कि रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के शंकरपुरी निवासी सुदेश नामक व्यक्ति बोरिंग का काम करता था. रविवार की सुबह दो अज्ञात बाइक सवार सुदेश को घर से बुलाकर ले गए थे, उसके बाद सुदेश वापस नहीं लौटा. जिसके कुछ ही देर बाद रास्ते से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने सुदेश का शव खेत में खून से सना हुआ देखा, जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. साथ ही ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

वहीं, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, परिजनों की तहरीर के आधार पर दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 8, 2019, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details