लक्सर:नगर में तीन माह पूर्व हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मृतक का छोटा भाई है. मामूली विवाद के चलते भाई ने ही अपने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया था.
बता दें कि बीते 20 सितंबर को लक्सर के फतवा गांव निवासी 28 वर्षीय शेर सिंह की अपने 23 वर्षीय छोटे भाई से मोबाइल फोन को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके चलते दोनों के बीच मारपीट हो गई. इसी दौरान धर्मेंद्र ने शेर सिंह के सिर पर डंडे से वार कर दिया. वार इतना जोरदार था कि शेर सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसी दौरान आरोपी धर्मेंद्र मौके से फरार हो गया था.