उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पालिका अध्यक्ष ने सभासद पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज

लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष (Laksar Municipality President) ने पालिका सभासद (Laksar Municipality Councilor) विकास खटाना पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 16, 2022, 9:54 AM IST

लक्सर:नगर पालिका अध्यक्ष (Laksar Municipality President) और सभासद के बीच विवाद का मामला सामने आया है. नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग की तहरीर पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं नगर पालिका सभासद (Laksar Municipality Councilor) विकास खटाना ने आरोप बेबुनियाद बताए हैं.

दरअसल, नगर पालिका अध्यक्ष अंबरीश गर्ग (Municipality President Ambrish Garg) ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीती 2 अक्टूबर को वो अपने कार्यालय में बैठे थे. लक्सर नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 से सभासद विकास खटाना उनके पास आया और अपना निजी कार्य करवाने के लिए दबाव बनाने लगा. जब उन्होंने उसका कार्य करने से इंकार कर दिया तो आरोपी उनके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया. इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. अंबरिश गर्ग ने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
पढ़ें-हरिद्वार में दो मोबाइल फोन झपटमार गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

वहीं नगर पालिका सभासद विकास खटाना का कहना है नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से बेबुनियाद आरोप लगाए गए हैं इसमें पुलिस अच्छे से जांच कर कार्रवाई करें, ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सकें. वहीं मामले में लक्सर सीओ हेमेंद्र सिंह नेगी (Laksar CO Hemendra Singh Negi) ने बताया कि अंबरीश गर्ग की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details