लक्सर: नगर पालिका लक्सर (laksar Municipality) में खुद ही स्वच्छ भारत मिशन अभियान की धज्जियां (Cleanliness campaign in Laksar) उड़ा रही है. यहां नगर पालिका खुले में कूड़ा इकट्ठा कर रही है. यहां एकत्र होने वाला कूड़ा बीमारियों को दावत दे रहा है. जिसके कारण जनता को परेशानी हो रही है.
नगर पालिका परिषद की गाड़ी नगर में कोतवाली मोड़ पर एक ग्राउंड में कूड़े के ढेर लगा रही है. जिसमें मक्खी मच्छर पैदा हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र में डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड जैसी बीमारी फैल रही है, जबकि, नगर पालिका परिषद द्वारा लगभग कई वर्षों पूर्व लाखों रुपये की लागत से नगर मे कूड़े के लिए प्लांट लगाया गया है. जिसमें नगर के कूड़े से जैविक खाद तैयार हो सके. मगर यहां लाखों रुपए की लागत से बना कूड़े का प्लांट भी सिर्फ गंदगी में ही सिमट कर रह गया है.