उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली के पोल पर झंडा बांधने के दौरान हुआ हादसा, कर्मचारी की करंट लगने से मौत - गरपालिका कर्मचारी की करंट लगने से मौत

मंगलौर में बिजली के पोल पर झंडा बांधने के दौरान नगरपालिका के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया है.

Municipal worker dies due to electrocution
झंडा बांधने के दौरान नगरपालिका कर्मचारी की करंट लगने से मौत

By

Published : Aug 13, 2022, 5:42 PM IST

रुड़की: मंगलौर में आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी के दौरान बिजली के पोल पर झंडा बांध रहे नगरपालिका के एक कर्मचारी वसीम की करंट लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वसीम नगरपालिका मंगलौर में संविदा पर विद्युत कर्मचारी के तौर पर तैनात था. युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है. उधर, डॉक्टरों की पुष्टि के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक, रुड़की के मंगलौर नगरपालिका में विद्युत कर्मचारी के तौर पर तैनात मंगलौर निवासी वसीम मलिक की करंट लगने से मौत हो गई. कर्मचारी वसीम मलिक आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी को लेकर विद्युत पोल पर तिरंगा झंडा बांध रहा था. उसी दौरान वसीम को करंट लगा. जिसके बाद वह नीचे गिर गया.

पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत, तिरंगामय हुआ उत्तराखंड

वहीं, आनन-फानन में लोगों ने उसे मंगलौर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वसीम की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details