रुड़की:नगर निगम रुड़की लिगेसी वेस्ट (पुराना मिश्रित कूड़ा) के निस्तारण के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है. इसकी कीमत 12 लाख रुपए होगी, जो लिगेसी वेस्ट से कंक्रीट, पॉलीथिन और मिट्टी को अलग कर देगा. साथ ही इससे निकलने वाला आरडीएफ(जलने वाला कूड़ा ईंधन),सीमेंट फैक्ट्रियों को बेचा जाएगा, जिससे निगम को भी लाभ होगा.
दरअसल रुड़की में विभिन्न जगहों पर लिगेसी वेस्ट काफी तादाद में पड़ा है. इसकी वजह से निगम प्रशासन उतनी जमीन का उपयोग नहीं कर पा रहा है. उधर नगर निगम के अंतर्गत सालियर गांव में 25 बीघे के ट्रंचिंग ग्राउंड में लिगेसी वेस्ट भारी मात्रा में पड़ा है. यहां पर लिगेसी वेस्ट के लगभग 15 से 20 फीट के पहाड़ बने हुए हैं. इसके अलावा मंगलौर और सोलानी नदी सहित कई स्थानों पर पुराना कूड़ा डंप पड़ा हुआ है. नगर निगम प्रशासन लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए एक मशीन खरीदने जा रहा है.