उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिस डॉन को 11 मुल्कों की नहीं पकड़ सकी पुलिस, उसे कोरोना ने पकड़ लिया!

लोगों को कोरोना माहामारी के प्रति जागरूक करने के लिए नगर निगम ने शहरभर में होर्डिंग्स लगवाए हैं, जिनपर फिल्मी डॉयलॉग लिखा हुआ है. वहीं, इस अनोखे अंदाज में लोगों को जागरुक करने की शहरभर में चर्चा हो रही है.

Roorkee
नगर निगम ने निकाला अनोखा तरीका

By

Published : Oct 22, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Oct 22, 2020, 2:16 PM IST

रुड़की:शासन-प्रशासन लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहा है. रुड़की नगर निगम की ओर से इस बार स्थानीय लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया गया है. रुड़की में कई जगह पोस्टर से लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. पोस्टर में अमिताभ की फिल्म 'डॉन' का चर्चित डायलॉग इस पर लिखा गया है. पोस्टर पर लिखा है- '11 मुल्कों की पुलिस जिसे नहीं पकड़ सकी उसे कोरोना ने पकड़ लिया.' वहीं पोस्टर के माध्यम से लोगों से कोरोना को देखते हुए सुरक्षित रहने की अपील की गई है.

नगर निगम ने निकाला अनोखा तरीका

दरअसल, प्रदेशभर में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत शासन-प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर सभी तरह की व्यवस्थाएं सुचारू कर दी है. रुड़की में सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टरों की खास चर्चा हो रही है. नगर निगम ने इस बार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए बकायदा फिल्मी डायलॉग से भरे पम्पलेट शहरभर में लगवाए हैं.

ये भी पढ़ें:ओणश्वर महादेव व उनके सात भाइयों पर बन रही फिल्म, शूटिंग हुई पूरी

पोस्टर पर लिखा है- '11 मुल्कों की पुलिस जिसे नहीं पकड़ सकी उसे कोरोना ने पकड़ लिया.' वहीं पोस्टर के माध्यम से लोगों से कोरोना को देखते हुए सुरक्षित रहने की अपील की गई है.

ये भी पढ़ें:गर्म जलस्रोतों से बनाई जाएगी बिजली, इतने मेगावॉट का होगा उत्पादन

तमाम सार्वजनिक जगहों पर लगे होर्डिंग्स पर नियमों का हवाला भी दिया गया है. क्योंकि देश ही नहीं प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद लोगों की जीवनशैली सामान्य हो गई है. लेकिन कोरोना अपनी दस्तक से लोगों को डरा रहा है.

Last Updated : Oct 22, 2020, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details