उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की नगर निगम चुनावः कांग्रेस ने बीजेपी की जनविरोधी नीतियों पर बोला हमला

कांग्रेस ने अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया है. जनसभा को सम्बोधित करते हुए  प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर हमला बोला.

रुड़की नगर निगम चुनाव

By

Published : Nov 11, 2019, 5:10 PM IST

Updated : Nov 11, 2019, 8:38 PM IST

रुड़कीः सरकार ने नगर निगम के चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है. तमाम दलों के प्रत्याशी चुनाव मैदान में जोर-आजमाइश के लिए उतर चुके हैं. बीजेपी समेत अन्य भाजपा बागी और निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय उद्धघाटन के बाद काग्रेस ने भी अपने मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया है. इस दौरान एक विशाल जनसभा का आयोजन भी किया गया.

जनसभा में बतौर मुख्यतिथि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह समेत मंगलौर और भगवानपुर के विधायक मौजूद रहे. जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही भाजपा की जनविरोधी नीतियों पर हमला बोला.

इस दौरान उन्होंने कहा डबल इंजन की सरकार तमाम वायदों पर फेल हुई है. चुनाव के दौरान लोकलुभावन वायदे करके भाजपा ने सत्ता हासिल की और जनता को गुमराह किया. इस सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी और तमाम वर्ग परेशान हैं.

रुड़की नगर निगम चुनाव

ये भी पढ़ेंः29 नवंबर को अयोध्या जाएंगे हरदा

प्रीतम सिंह ने नगर की अवाम से कांग्रेस प्रत्याशी रिशु राणा को वोट देने की अपील करते हुए कहा भाजपा साम, दाम, दंड और भेद जैसी तमाम नीतियों पर काम कर रही है. जनता को लुभावने वादे करके भटका रही है. लेकिन अब जनता बीजेपी की जनविरोधी नीतियों को जान चुकी है.

प्रीतम सिंह ने कहा हरिद्वार निगम चुनाव की तर्ज पर रुड़की नगर निगम चुनाव में काग्रेस अपना परचम लहराएगी. वहीं, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन और भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने भी भाजपा को आड़े हाथों लिया.

Last Updated : Nov 11, 2019, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details