उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास कार्यों के लिए नगर आयुक्त ने जारी किए टेंडर, समय से पूरा करना होगा चुनौती

रुड़की नगर के विकास के लिए पार्षदों ने नगर आयुक्त से शिकायत पत्र सौंपा गया था. जिसके बाद 3 करोड़ की बजट से 100 छोटे- बड़े कामों के लिए टेंडर जारी किए गए हैं.

roorkee
नगर निगम

By

Published : Jun 18, 2020, 10:18 PM IST

रुड़की:पिछले दिनों नगर निगम के पार्षदों ने टेंडर जारी करने को लेकर नगर आयुक्त को शिकायत पत्र सौंपा था. जिसके बाद नगर निगम ने आनन-फानन में शहर के करीब 3 करोड़ के छोटे-बड़े 100 से अधिक कामों के लिए टेंडर जारी किए हैं. लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि बारिश का सीजन शुरू होने में कुछ ही समय शेष है, ऐसे में सड़कों की मरम्मत और हॉट मिक्सिंग का कार्य कैसे किया जाएगा? जिसमें गुणवत्ता को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं.

विकास कार्यों के लिए नगर आयुक्त ने जारी किए टेंडर.

पढ़ें: बेरीनाग के दीपक सिंह की किश्तवाड़ में मौत, 6 कुमाऊं में था तैनात

रुड़की नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट का कहना है कि कार्यों की गुणवत्ता और बारिश शुरू होने से पहले कार्य पूरे किए जाएंगे. लेकिन इसमें ठेकेदार की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है. एक साल तक कार्यों का रख-रखाव रहेगा. इसलिए उसका 10 फीसदी बजट रोका जाता है. अब देखने वाली बात ये है कि क्या नगर निगम समय रहते हुए कार्यों को पूरा करवा पाएगा. जबकि 100 से अधिक कार्य शहर में होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details