उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नगर आयुक्त ने मेयर के पति पर दर्ज कराया मुकदमा, लगाया ये आरोप - हरिद्वार हिंदी समाचार

नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने मेयर के पति एवं प्रतिनिधि अशोक शर्मा पर सरकारी काम में बाधा और अभद्रता का आरोप लगाया है. उन्होंने मेयर के पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

Haridwar
नगर आयुक्त ने मेयर के पति पर लगाए आरोप

By

Published : Aug 8, 2021, 9:05 PM IST

Updated : Aug 8, 2021, 9:36 PM IST

हरिद्वार:नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने मेयर अनीता शर्मा के पति एवं प्रतिनिधि अशोक शर्मा के खिलाफ हरिद्वार कोतवाली में तहरीर दी है. नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने अशोक शर्मा पर सरकारी काम में बाधा डालने और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस ने अशोक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

दरअसल, मुख्य नगर आयुक्त जय भारत सिंह ने मेयर अनीता शर्मा के पति एवं प्रतिनिधि अशोक शर्मा के खिलाफ तहरीर दी है. उनका आरोप है कि 2 दिन पहले मेयर के पति अशोक शर्मा अपने कई समर्थकों के साथ नगर आयुक्त के कार्यालय पहुंचे और वहां पर सरकारी कार्य में बाधा डाली. इसके अलावा उनसे अभद्रता कर कोविड गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया. वहीं, शहर कोतवाली पुलिस ने नगर आयुक्त की तहरीर के आधार पर प्रतिनिधि अशोक शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में लैंडस्लाइड के खतरे के बीच CM धामी का काफिला रूका, डेंजर जोन बना गलोगी बैंड

वहीं, हरिद्वार कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि मेयर के पति अशोक शर्मा के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है और इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. उधर, मेयर के पति अशोक शर्मा का कहना है कि अधिकारी बेलगाम हो गए हैं. ये कार्रवाई केवल सत्ता के दबाव में आकर की गई है. अगर अधिकारियों से कोई सवाल करते हैं तो उन पर मुकदमे किए जा रहे हैं.

Last Updated : Aug 8, 2021, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details