उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमीन खा गई या आसमान निगल गया पालिका के प्रस्ताव रजिस्टर को! FIR दर्ज करने की तैयारी

लक्सर नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर पिछले कुछ दिनों से नहीं मिल रहा है. तमाम खोजबीन के बावजूद भी रजिस्टर नहीं मिलने से पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची है. पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पर सवाल उठ रहे हैं. ये आशंका नगर पालिका के वर्तमान अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा जताई गई है.

laksar
नगर पालिका लक्सर

By

Published : Feb 25, 2022, 1:34 PM IST

लक्सर: नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर गायब हो गया है. तमाम खोजबीन के बावजूद भी रजिस्टर नहीं मिल सका है. रजिस्टर गायब होने पर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वहीं रजिस्टर ना मिलने के कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. आशंका जताई जा रही है कि कहीं पूर्व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तो रजिस्टर अपने साथ नहीं ले गए होंगे.

गौर हो कि लक्सर नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर पिछले कुछ दिनों से ढूंढने से भी नहीं मिल रहा है. इस पर पालिका अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची है. नगर पालिका बोर्ड का प्रस्ताव रजिस्टर संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने के पीछे जहां कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, वहीं रजिस्टर ना मिलने के कारण विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार द्वारा आशंका जताई गई थी कि शायद पूर्व में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रहे बलविंदर कुमार रजिस्टर को अपने साथ ले गए होंगे.
पढ़ें-घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म, परिजनों ने मार-मार कर किया अधमरा

उन्होंने इस बाबत पूर्व अधिशासी अधिकारी बलविंदर कुमार को पत्र लिखकर प्रस्ताव रजिस्टर वापस किए जाने की मांग की गई थी. जिस पर बलविंदर कुमार ने पत्र का जवाब देते हुए अपने पास रजिस्टर होने से साफ इंकार किया है. उनका कहना है कि बोर्ड प्रस्ताव रजिस्टर नगरपालिका के लिपिक के पास रहता है. उनका स्थानांतरण होने के बाद वह रजिस्टर को अपने साथ क्यों लेकर जाएंगे? अब सवाल उठ रहा हैं कि आखिर रजिस्टर कहां गायब हो गया है, कहीं इसके पीछे एक सोची-समझी साजिश तो नहीं है?

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार का कहना है कि नगर पालिका बोर्ड प्रस्ताव रजिस्टर गायब है. रजिस्टर की तलाश की जा रही है, यदि रजिस्टर नहीं मिलता है तो इस संबंध में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details