उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधिक साक्षर और जागरूकता शिविर का आयोजन, आम जनता को किया गया जागरूक - Block Headquarters

शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय में  विधिक साक्षर और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्राधिकरण की सचिव और सिविल जज शिवानी पशवोला ने किया. इस दौरान अधिकारियों ने शिविर में मौजूद लोगों को सरकार द्वारा लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारियां मुहैया कराई.

ब्लॉक मुख्यालय में  विधिक साक्षर और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

By

Published : Jun 28, 2019, 11:06 PM IST

लक्सर: जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय में विधिक साक्षर और जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का उद्घाटन प्राधिकरण की सचिव और सिविल जज शिवानी पशवोला ने किया. इस दौरान शिविर में पुलिस चिकित्सा राजस्व समाज कल्याण और ब्लॉक मुख्यालय से संबंधित अधिकारियों ने शिविर में मौजूद लोगों को सरकार द्वारा लागू की जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारियां मुहैया कराई.

इस दौरान सिविल जज शिवानी पशवोला ने कहा कि न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है. इसके लिए व्यक्ति को अपने कानूनी अधिकारों का ज्ञान होना जरूरी है. साथ ही कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले, अनुसूचित जनजाति और पिछड़े वर्ग के कमजोर लोगों के लिए जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से अधिवक्ता की व्यवस्था की जाती है.

जानकारी देते प्राधिकरण सचिव और सिविल जज शिवानी पशवोला.

ये भी पढ़े:उपनल कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कहा- समान कार्य और वेतन जल्द हो लागू

जिसका उन्हें लाभ लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों से नशे से दूर रहने की अपील की और समय-समय पर आयोजित होने वाले साक्षरता और जागरूकता शिविर का लाभ उठाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details