उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इस छोटे से गांव में शुरू हुई एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी, जानें कौन ले सकता है ट्रेनिंग - एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी न्यूज

एकेडमी में कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. यह एकेडमी उत्तराखंड की पहली अकेडमी होगी जिसमें छह साल की उम्र से बड़े बच्चे ही क्रिकेट की ट्रेनिंग ले सकेंगे.

MS Dhoni Cricket Academy Roorkee
एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी

By

Published : Dec 3, 2020, 8:16 PM IST

रुड़की: भारत के कोने-कोने में क्रिकेट का जुनून दिखता है. इसी प्रतिभा को उभारने के लिए रुड़की के बेलड़ी गांव के पास एमएस धोनी क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर डेरिल कलिनन ने किया. डेरिल एकेडमी के कोचिंग निदेशक हैं.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही महेंद्र सिंह धोनी के बचपन के दोस्त और एकेडमी के संस्थापक व मैनेजिंग डायरेक्टर मिहिर दिवाकर ने रुड़की क्षेत्र में जल्द ही एकेडमी खोलने के बारे में जानकारी दी थी. इसी कड़ी में आज बेलड़ी गांव के पास एकेडमी का उद्घाटन कर दिया गया है.

पढ़ें-13 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट रिद्धिमा की PM मोदी से अपील- उत्तराखंड में 'हाथियों का घर' बचा लें

इस मौके पर कोच सुहेल सैफ ने बताया कि एकेडमी में कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा. यह एकेडमी उत्तराखंड की पहली अकेडमी होगी जिसमें छह साल की उम्र से बड़े बच्चे ही क्रिकेट की ट्रेनिंग ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी अपनी व्यस्तता के कारण उद्घाटन कार्यक्रम में नहीं आ सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details