हरिद्वार: बीते रविवार को गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अब उस दुर्घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि जयराम आश्रम के पास हाईवे पर एक कार ने उनकी कार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी गाड़ी पलट गई.
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत को इस सड़क हादसे में गंभीर चोटें आई थीं. उस घटना का एक वीडियो सामने आने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भीषण रहा होगा. जिस कार चालक की वजह से ये घटना घटी थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस वीडियो में साफ-साफ देखने को मिल रहा है कि किस तरह उस कार चालक ने गाड़ी को गलत तरीके से मोड़ा, जिसके कारण तीरथ सिंह रावत की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.