हरिद्वार: अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने आर्यन खान ड्रग मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज हरिद्वार स्थित अपने आश्रम पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड एक्टर शाहरुख के बेटे आर्यन खान के ड्रग मामले को लेकर कहा कि बेटा चाहे शाहरुख खान या किसी हिन्दू का क्यों ना हो, ऐसे मामले में कार्रवाई होनी चाहिए.
साक्षी महाराज ने कहा कि नशे ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को हिंदू-मुस्लिम के चश्मे से नहीं देखना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि अगर गलती हुई तो उसमें कानून अपना कार्य करेगा. इस दौरान उनकी जुबान भी फिसल गई, उन्होंने शाहरुख के बेटे की जगह सलमान का बेटा बोल दिया.
पढ़ें-अमित शाह आज पहुंचेंगे देहरादून, मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का करेंगे शुभारंभ
उन्होंने कहा कि एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ने तो कह दिया है कि वह दलित हैं. अगर वो हिन्दू हैं तो मुसलमान कैसे हो सकते हैं? जो तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं वे लोग इस तरह का प्रयास करते रहते हैं. साक्षी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी ने देश में ऐतिहासिक विकास किए हैं. उनके विकास पर कोई बात नहीं कर रहा, हिन्दू- मुस्लिम करने की बात रह गयी है, जो नहीं होनी चाहिए. चर्चा करनी है तो विपक्ष को विकास पर करनी चाहिए. उन्होंने कहा है आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड और यूपी में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बना रही है.
जानिए आर्यन खान मामले में कब क्या हुआ?
2 अक्टूबर- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को एनसीबी ने हिरासत में लिया.
3 अक्टूबर - एनसीबी ने आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को गिरफ्तार किया और उनकी हिरासत के लिए एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया. मजिस्ट्रेट ने तीनों को 4 अक्टूबर 2021 तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया.
4 अक्टूबर - आर्यन खान, मर्चेंट और धमेचा को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और उन्हें 7 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार किए गए पांच अन्य लोगों को भी एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया.
5 अक्टूबर - एनसीबी ने मामले में चार और आरोपियों को हिरासत में लेने के लिए पेश किया. सभी को 11 अक्टूबर 2021 तक एनसीबी की हिरासत में भेजा गया.
6 अक्टूबर - एनसीबी ने चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जो कथित तौर पर क्रूज पर पार्टी के आयोजन टीम का हिस्सा थे. सभी को 14 अक्टूबर 2021 तक एनसीबी की हिरासत में भेजा गया.