उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सांसद निशंक ने किया लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, लोगों को दिया हर संभव मदद का भरोसा - Visit to flood affected areas

सोमवार को सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. सांसद निशंक ने लोगों से बातचीत में दावा किया कि आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए बजट की कहीं कोई कमी नहीं है. इससे पहले निशंक ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

laksar
सांसद निशंक

By

Published : Jul 17, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 10:20 PM IST

सांसद निशंक ने लक्सर के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

लक्सर:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार से वर्तमान भाजपा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक आज लक्सर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने लक्सर के हरे कृष्णा मंदिर में चल रहे बाढ़ राहत शिविर में रह रहे लोगों से बातचीत की और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया. सांसद निशंक ने दावा किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर वो और उनकी सरकार लगातार नजर रख रही है. राहत बचाव का काम भी तेजी से हो रहा है.

सांसद निशंक ने कहा कि सोलानी नदी के जो तटबंध टूट गए हैं, उनकी जल्द मरम्मत के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं. बाढ़ के कारण अवरुद्ध हुए मार्गों को ठीक किया जा रहा है. राहत शिविरों में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी. सड़कों के निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग और सिंचाई विभाग को पैसा जारी कर दिया गया है. किसानों की समस्या के हल के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःमालन पुल के पिल्लरों में धंसाव शुरू, जल्द तैयार होगा विकल्प, वैली ब्रिज तैयार करेगा BRO

डॉक्टर निशंक ने दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार और भाजपा संगठन लगातार आपदा पर काम कर रहा है. लोगों की सेवा भी की जा रही है. उत्तराखंड सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार भी लक्सर में आई आपदा पर नजर रख रही है. आपदा में हुए नुकसान की भरपाई के लिए बजट की कहीं कोई कमी नहीं है. गौरतलब है कि सांसद निशंक आपदा के बाद लगातार लक्सर के दौरे कर रहे हैं. जहां उन्होंने 1 दिन पहले हरिद्वार में अधिकारियों के साथ बैठक कर बाढ़ की समीक्षा की थी, तो सोमवार को एक बार फिर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने लक्सर पहुंचे. लक्सर में हालातों का जायजा लेने के बाद निशंक खानपुर और फिर रुड़की की ओर रवाना हो गए.

Last Updated : Jul 17, 2023, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details