रुड़की: दिल्ली से रुड़की के ढंढेरा गांव में रिश्तेदारी में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों की कार में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में कार सवारों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. देखते-देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धू-धू कर जलने लगी.
रुड़की: चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे सवार - Fire department
गनीमत ये रही कि कार सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, कार में आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है.
चलती कार में लगी आग
ये भी पढ़े : विश्व एड्स दिवस: छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली, दिया HIV संक्रमण से बचने का संदेश
वहीं, आग में कार को घिरा देख लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. लेकिन जबतक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे. तबतक पूरी कार जलकर खाक हो गई थी.
गनीमत ये रही कि कार सवार किसी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, अग्निशमन कर्मचारियों का कहना है कि कार में आग लगने का कारणों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है.