उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन महीने बाद लक्सर-देहरादून के बीच ट्रेनों की आवाजाही शुरू

लक्सर स्टेशन पर पिछली तीन महीने से छाई वीरानी अब खत्म हो गई है. यहां से पुनः ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है. ऐसे में यात्रियों सहित वेंडरों को भी काफी राहत मिली है.

लक्सर से ट्रेनों का संचालन शुरू
लक्सर से ट्रेनों का संचालन शुरू

By

Published : Feb 8, 2020, 5:02 PM IST

लक्सरः तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद आज से लक्सर-देहरादून ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो गई, जिससे एक बार फिर से यहां रौनक लौट आई है. एक दिन पूर्व एडीआरएम के नेतृत्व में मुरादाबाद से निरीक्षण करने इंजीनियरों की टीम ने ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त पाया है. बता दें रीमॉडलिंग और देहरादून रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म के विस्तारीकरण का कार्य नवंबर से चल रहा था, जिस वजह से कुछ ट्रेनें रद्द की गईं थी. अब वह सारा काम पूरा हो गया है और सभी ट्रेनों को सुचारू रूप से चालू किया जा रहा है.

लक्सर से ट्रेनों का संचालन शुरू.

यह भी पढ़ेंः देहरादून रेलवे स्टेशन साइन बोर्ड से गायब हुई उर्दू, विवाद शुरू

वहीं, ट्रेनों का आवागमन बंद होने से आमजनता के सामने काफी समस्या खड़ी हो गई थी. जिससे स्टेशन पर कार्य करने वाले वेंडरों के आगे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया था. ट्रेनों के संचालन से वेंडरों ने राहत की सांस ली है. इस मामले में स्टेशन अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि स्टेशन से नंदा देवी एक्सप्रेस, हावड़ा एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, लाहौरी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस और बांद्रा जनशताब्दी अपने निर्धारित समय से चलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details