उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डकैती कांड: ''मोटू-पतलू'' को तिहाड़ से रुड़की जेल में किया गया शिफ्ट, पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी - Motu and Patlu accused of robbery

भगवानपुर पेट्रोल पंप मामले में दो आरोपियों को बी वारंट पर तिहाड़ जेल से रुड़की जेल में शिफ्ट किया गया है. वहीं, पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 9:05 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव में दो बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहीं, डकैती में शामिल बदमाश मोटू पतलू को बी वारंट पर तिहाड़ जेल से रुड़की जेल में शिफ्ट किया गया है. साथ ही पुलिस अब इन्हें रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

बता दें कि 18 अप्रैल 2022 को भगवानपुर थाना क्षेत्र के नन्हेड़ा अनंतपुर गांव स्थित पेट्रोल पंप के कर्मचारी हरेंद्र पाल, निवासी मोहनपुरा से बदमाशों ने 50 हजार की लूट की थी. जिसके बाद बदमाश फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में फर्म मालिक से लाखों की धोखाधड़ी, पीड़ित ने अमानत में खयानत का मुकदमा दर्ज कराया

इस वारदात में मोटू, निवासी चिंदौड़ी थाना इंचौली, मेरठ और पतलू निवासी पाॅवली खुर्द, थाना कंकरखेड़ा मेरठ का नाम सामने आया था. जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी. कुछ समय पहले दिल्ली पुलिस ने हत्या के एक मामले में मोटू और पतलू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

पुलिस पूछताछ में भगवानपुर के नन्हेड़ा में डकैती की बात सामने आने पर भगवानपुर पुलिस को भी सूचना दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने इनका बी वारंट लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था, कोर्ट के आदेश पर डकैती में शामिल मोटू ओर पतलू को बी वारंट पर रुड़की जेल में शिफ्ट किया गया है. भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस ने दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है. रिमांड मिलने पर पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details