उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: अस्पताल के बाहर मोटरसाइकिल चुराते पकड़े गये दो चोर - लक्सर में मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक अस्पताल के बाहर से दो बाइक चोर पकड़े गये हैं. वाहन स्वामी ने दोनों आरोपियों को पुलिस के हवाले किया. दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
अस्पताल के बाहर मोटरसाइकिल चुराते पकड़े गये दो चोर

By

Published : Oct 31, 2022, 10:00 PM IST

लक्सर: अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक चुरा रहे दो युवकों को बाइक मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा (Motorcycle thief arrested in Laksar) है. जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. लक्सर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.

सोमवार को खानपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहन वाला गांव निवासी जयदीप अपने परिजनों को उपचार के लिए लक्सर के एक निजी अस्पताल में लेकर आया था. अस्पताल के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके वह अंदर चला गया, लेकिन अचानक ही उसकी नजर बाइक चुरा रहे दो आरोपियों पर पड़ गई. जैसे ही आरोपी उसकी बाइक का लॉक तोड़कर ले जाने लगे तभी उसने अस्पताल कर्मियों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों को वाहन स्वामी ने पुलिस के हवाले कर दिया.

पढे़ं-उत्तराखंड का सियासी पारा बढ़ा गए भगत सिंह कोश्यारी, कांग्रेस मान रही बड़े उलटफेर के संकेत

पुलिसिया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम अंकुर और रणजीत बताया. दोनों ही लक्सर क्षेत्र के केशवनगर मोहल्ले के निवासी हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details