लक्सर: अस्पताल के बाहर खड़ी बाइक चुरा रहे दो युवकों को बाइक मालिक ने रंगे हाथ पकड़ा (Motorcycle thief arrested in Laksar) है. जिसके बाद दोनों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. लक्सर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया.
सोमवार को खानपुर थाना क्षेत्र स्थित मोहन वाला गांव निवासी जयदीप अपने परिजनों को उपचार के लिए लक्सर के एक निजी अस्पताल में लेकर आया था. अस्पताल के बाहर अपनी बाइक खड़ी करके वह अंदर चला गया, लेकिन अचानक ही उसकी नजर बाइक चुरा रहे दो आरोपियों पर पड़ गई. जैसे ही आरोपी उसकी बाइक का लॉक तोड़कर ले जाने लगे तभी उसने अस्पताल कर्मियों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. इतना ही नहीं दोनों आरोपियों को वाहन स्वामी ने पुलिस के हवाले कर दिया.