हरिद्वार:जिले के जगदीशपुर में मिलन वाटिका वेडिंग प्वाइंट के बाहर खड़ी बाइक पर एक चोर ने हाथ साफ कर लिया. पूरा मामला विवाह स्थल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब शातिर को पकड़ने की कोशिश कर रही है.
सरेराह शातिर ने किया बाइक पर हाथ साफ, CCTV में कैद हुई करतूत - हरिद्वार समाचार
हरिद्वार में एक चोर ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए बाइक की चोरी. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद.
![सरेराह शातिर ने किया बाइक पर हाथ साफ, CCTV में कैद हुई करतूत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3127888-0-3127888-1556418924021.jpg)
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि इस चोरी की घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है. फुटेज को आधार बनाकरर आगे की जांच की जा रही है. बढ़ते चोरी के मामलों को लेकर एसपी सिटी ने कहा कि जिन इलाकों में ज्यादा चोरी हो रही उन इलाकों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इन्हीं में से एक सीसीटीवी में बाइक चोर की करतूत कैद हो गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
एसपी सिटी का कहना है कि चोरी की घटनाएं अब काफी कम हो गई है. सीसीटीवी सब जगह इन्सटॉल करने की वजह से कई बाइक चोरों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. सामने आये सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति कुछ देर तक बाइक में चाबी लगाने की कोशिश करता है जैसे ही लॉक खुल जाता है वो बाइक लेकर फरार हो जाता है.