उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

8 बच्चों को छोड़ 16 साल के प्रेमी के साथ फरार हुई 58 साल की महिला, परिजनों ने पकड़कर की धुनाई - नाबालिग

उत्तराखंड के रुड़की में प्रेम-प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां बुग्गावाला थाना क्षेत्र में एक 58 साल की महिला 16 के प्रेमी के साथ फरार हो गई. नाबालिग के परिजनों ने दोनों को पकड़कर जमकर धुनाई की.

रुड़की

By

Published : Oct 2, 2019, 1:26 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 3:00 PM IST

रुड़की:उत्तराखंड के रुड़की में प्यार का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक 58 साल की महिला अपने 16 साल के प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला 8 बच्चों की मां बताई जा रही है. बदकिस्मती से नाबालिग के परिजनों ने दोनों को गांव के पास ही पकड़ लिया और उनकी जमकर धुनाई की. वहीं पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

पिटाई का वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि सहारनपुर की 58 वर्षीय महिला को 16 साल के नाबालिग लड़के से प्यार हो गया और दोनों साथ में जीने-मरने की कसम खाकर घर से भाग निकले. दोनों की मुलाकात तब हुई थी जब महिला के गांव में लड़का जेसीबी चलाने आया. लड़के ने गांव में एक साल तक काम किया. इसी बीच दोनों का प्यार परवान चढ़ा. महिला ने उस लड़के से शादी करने की ठान ली. मंगलवार को महिला नाबालिग के साथ जीने मरने की कसमें खाकर घर से भाग निकली. पीछे से आए युवक के परिजनों ने नाबालिग लड़के को हजाराग्रांट के पास पकड़ लिया और जमकर धुनाई की. इसी बीच लड़के ने जहरीला पदार्थ खा लिया.

मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस तक जा पहुंचा. बुग्गावाला थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को घर पर सुलह करने के नाम पर अभी घर भेज दिया है. महिला अभी नाबालिग के घर पर ही मौजूद है. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं हरिद्वार के एसपी देहाद मामले में जांच की बात कह रहे हैं.

Last Updated : Oct 2, 2019, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details