रुड़की:मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से एक कलयुगी मां का कारनामा सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. घटना मंगलौर के एक गांव की है, जहां एक घर में 10 दिन बाद बेटी की शादी होनी थी. शादियों को लेकर तैयारियां जोरों पर थी. बेटी को दहेज में देने के लिए सोन-चांदी के गहने बनवाये गए थे, लेकिन शादी से 10 दिन पहले ही कलयुगी मां अपने प्रेमी के साथ दहेज का जेवर लेकर फरार हो गई.
घर में चल रही थी बेटी की शादी की तैयारी, गहने लेकर कलियुगी मां प्रेमी संग हुई फुर्र - Mother escaped with her lover in Roorkee
रुड़की के मंगलौर थाना क्षेत्र में एक कलयुगी मां अपनी बेटी की शादी से 10 दिन पहले दहेज का जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं. मामले में पीड़ित परिजनों ने महिला और उसके प्रेमी के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
मां के प्रेमी संग फरार होने का जब घर के सदस्यों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद पीड़ित परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई. बता दें कि महिला के पति की एक वर्ष पहले मौत हो गई थी. जिसके बाद महिला एक युवक के साथ इश्क लड़ा बैठी.
वहीं, घर में महिला की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी, शादी का वक्त नजदीक आया तो परिवार के सदस्यों ने दहेज इकट्ठा करना शुरू कर दिया. बेटी के लिए कुछ जेवर भी बनवाये, लेकिन बेटी की डोली उठने से पहले ही उसकी मां दहेज के जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. प्रेमी के संग फरार होने की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया.शादी के जश्न में डूबे परिजनों को गहरा धक्का लगा. पीड़ित परिजनों ने मंगलौर कोतवाली पहुंच कर फरार महिला और उसके प्रेमी को पकड़ने की गुहार लगाई है.