रुड़कीःझबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव में एक साथ मां और बेटे की मौत से मातम पसर गया है. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला को जैसे ही उसके बेटे की मौत की खबर मिली तो वो सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई. कुछ ही देर में महिला ने अपने बेटे के गम में दम तोड़ दिया. महिला का बेटा परिवहन पुलिस में तैनात था, जो कई दिनों से बुखार से पीड़ित था.
जानकारी के मुताबिक, झबरेड़ा के बेहडेकी सैदाबाद गांव में कुछ लोग बुखार से पीड़ित हैं. इसी गांव के रहने वाले संदीप कुमार पुत्र नोम्मा सिंह (उम्र 34 वर्ष) को भी कुछ दिनों से बुखार था. तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो संदीप को देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मंगलवार को उसकी मौत हो गई. संदीप कुमार परिवहन पुलिस में तैनात थे.
वहीं, संदीप की मौत की बात परिवार के सदस्यों ने उनकी मां करेशनी देवी (उम्र 70 वर्ष) को नहीं बताई, लेकिन जब संदीप के शव को अंतिम संस्कार के लिए घर लाया गया तो मां को बेटे की मौत की खबर लग गई. बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां को गहरा सदमा लग गया. ग्रामीणों की मानें तो कुछ ही देर में बुजुर्ग मां ने भी दम तोड़ दिया.
गांव में हो चुकी दो संदिग्ध मौतेंःउधर, बेहडेकी सैदाबाद गांव में एक ही परिवार में मां और बेटे की मौत की खबर मिलते पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी गांव में संदिग्ध बुखार से दो मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर बुखार से पीड़ित लोगों के ब्लड सैंपल लिए थे. वहीं, बताया जा रहा है कि इस समय भी गांव में 6 लोग डेंगू से पीड़ित हैं. जिनका इलाज तमाम निजी अस्पतालों में चल रहा है.
ये भी पढ़ेंःमां ने बेटे को बचाने के लिए दे दी अपनी किडनी, AIIMS Rishikesh में दूसरी बार हुआ Kidney Transplant