उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हज जा रहे हैं तो कल लगवा लें कोरोना की बूस्टर डोज, बिना सर्टिफिकेट नहीं मिलेगा वीजा

12 मई को हरिद्वार में हज यात्रियों को कोरोना बूस्टर डोज लगेगी. बिना कोरोना बूस्टर डोज सर्टिफिकेट के हज यात्रियों को वीजा नहीं मिल सकेगा.

Corona booster dose in Haridwar
हरिद्वार में 600 से अधिक हज यात्रियों को लगेगी कोरोना बूस्टर डोज

By

Published : May 11, 2023, 12:25 PM IST

Updated : May 11, 2023, 12:40 PM IST

हज यात्रियों को लगेगी कोरोना बूस्टर डोज

लक्सर: हज यात्रियों को कोरोना बूस्टर डोज लगने के बाद ही वीजा स्वीकृत होगा. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इस बार 663 हज यात्रियों को बूस्टर डोज लगनी है. सभी हज यात्रियों को पिरान कलियर में इकट्ठा कर कोरोना की बूस्टर डोज दी जाएगी. विभाग भी बूस्टर डोज से वंचित लोगों की सूची तैयार कर टारगेट को अचीव करने के लिए तैयरियां तेज कर रहा है.

हरिद्वार के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने बताया कि कोरोना की बूस्टर डोज पर विभाग का पूरा फोकस है. इसे लेकर विभाग गम्भीर है. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब हज यात्रियों को बूस्टर डोज लगाने काम शुरू किया जायेगा. इसके कलियर शरीफ में स्थित हज हाउस पर सेंटर बनाया गया है. हरिद्वार में 600 से अधिक हज यात्रियों को डोज लगनी है. आगामी 12 मई को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कैंप लगाकर हज यात्रियों को बूस्टर डोज लगाई जाएगी. बिना कोरोना बूस्टर डोज सर्टिफिकेट के हज यात्रियों को वीजा नहीं मिल सकेगा.
पढ़ें-रामनगर में अज्ञात कारणों से किशोर ने की आत्महत्या, परिजनों ने अस्पताल में की तोड़फोड़

12 मई यानी कल शुक्रवार को पिरान कलियार के हज हाउस में सामूहिक रूप से हज यात्रियों को कोरोना बूस्टर डोज लगाई जाएगी. जिसके लिए हज पर जाने वाले सभी यात्रियों को जानकारी दे दी गई है. हरिद्वार के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अनिल वर्मा ने हज यात्रियों से अपील भी की है की समय से पिरान कलियर हज हाउस पहुंचकर डोज लगवायें.
पढ़ें-सावधान! तीसरी आंख देख रही है, देहरादून में CCTV ने पकड़ी 200 वाहन चालकों की चोरी, हुआ ई चालान

Last Updated : May 11, 2023, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details