उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में फूड प्वाइजनिंग के कारण 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती

रुड़की में फूड प्वाइजनिंग
रुड़की में फूड प्वाइजनिंग

By

Published : Oct 18, 2020, 11:12 AM IST

Updated : Oct 18, 2020, 3:45 PM IST

11:06 October 18

कुट्टू का आटे खाने से 50 लोगों की तबीयत बिगड़ी

रुड़कीः शहर से लेकर देहात तक बड़ी संख्या में लोग फूड  प्वाइजनिंग का शिकार हुए हैं. जिन्हें तबीयत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि कुछ लोगों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि व्रत के दौरान अधिकांश लोगों ने कुट्टू के आटे का सेवन किया था. जिसके बाद एकाएक उन्हें उल्टियां आनी शुरू हो गई. कुछ देर में लोगों की तबीयत काफी बिगड़ गई. 

अबतक मिली जानकारी के अनुसार 50 से ज्यादा लोग इस फूड पाइजिंग का शिकार हो चुके हैं. अभी भी मरीजों के अस्पताल में आने का सिलसिला जारी है. रुड़की के कई क्षेत्रों से लोग उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे हैं. जबकि, भगवानपुर और मंगलोर क्षेत्र से भी लोग अस्पताल में उपचार के लिए लाए गए हैं. खाद्य सुरक्षा विभाग को सूचना दे दी गई है. विभाग की टीम जांच के लिए रुड़की पहुंच रही है.

पढ़ेंः बुजुर्ग दंपति ने इंस्पेक्टर पर लगाया प्लॉट कब्जाने का आरोप, डीजी ने दिये जांच के आदेश

बता दें कि बीते रोज पहला नवरात्रि के पहले दिन कई लोगों ने व्रत रखा था. व्रत के दौरान लोगों ने कुट्टू के आटे से बनाई रोटियां और पकौड़ी खाई थी. जिसके बाद उन्हें फूड प्वाइजिंग की शिकायत हुई थी.

Last Updated : Oct 18, 2020, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details