रुड़की:मंगलौर के लिब्बरहेड़ी गांव के बाद अब पड़ली गुर्जर और तेलीवाला गांव भी कोरोना की चपेट में है. ग्रामवासियों के मुताबिक गांव में एक महीने में दर्जनों मौतें हो चुकी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार मौतें हो रही है, लेकिन कोई सुध लेने वाला नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक पिछले करीब एक माह के भीतर 50 से अधिक लोग काल के गाल में समा गए, जिसके चलते ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं, पूरे मामले में अधिकारी दो मौत बता रहे हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना को लेकर गांव अतिसंवेदनशील बना हुआ है, लेकिन कोई भी गांव की सुध लेने को तैयार नही हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव मे सैनिटाइजेशन तक नहीं कराया गया है और न ही जांच कैंप लगाया गया, जबकि ग्रामीणों का मानना है कि यदि गांव में टेस्टिंग कराई जाए तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या बेहद चिंताजनक तो सकती है.