उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 5 लाख की ठगी, अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज - देहरादून में युवती के साथ फ्रॉड

देहरादून में एक युवती ने साइबर ठगों के झांसे में आकर 5 लाख से ज्यादा रुपए गवां दिए. युवती के साथ व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब करने के नाम पर ठगी हुई है. अब युवती ने थाना बसंत विहार में शिकायत दर्ज कर रुपए वापस दिलाने की गुहार लगाई है. पुलिस अब व्हाट्सएप नंबर और बैंक डिटेल के आधार पर आरोपियों को खोज रही है.

Police station Vasant Vihar
थाना बसंत विहार

By

Published : Mar 19, 2023, 5:23 PM IST

देहरादूनःथाना बसंत विहार क्षेत्र के विजय पार्क एक्सटेंशन निवासी एक युवती के साथ व्हाट्सएप पर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी हुआ है. शातिर ठगों ने युवती के साथ लाखों रुपए की ठगी कर डाली. अब पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.

दरअसल, विजय पार्क एक्सटेंशन की प्रगति भटनागर ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें युवती ने बताया कि बीती 10 मार्च को उसके व्हाट्सएप पर एक अज्ञात नंबर से पार्ट टाइम जॉब का मैसेज आया. पार्ट टाइम जॉब में लाइक स्क्रीनशॉट लेकर टेलीग्राम ग्रुप में शेयर करने को कहा गया. साथ ही एक वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर उसी वेबसाइट पर ट्रेड के नाम पर पैसा देने की बात कही गई.

इसके अलावा युवती को पार्ट टाइम जॉब में काम करने पर काफी ज्यादा सैलरी का लालच दिया. जिससे युवती आरोपी के झांसे में आ गई और रुपए ट्रांसफर करने के लिए तैयार हो गई. उसके बाद आरोपियों ने व्हाट्सएप नंबर पर ही पार्ट टाइम जॉब शुरू करने से पहले युवती को फीस जमा करने के लिए कहा गया. युवती ने 12 मार्च से लेकर 16 मार्च तक अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 5 लाख 12 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए.
ये भी पढ़ेंःरुड़की में क्रेडिड कार्ड अपेडट में नाम 2.50 लाख का चूना लगाया, हरिद्वार में फौजी बन 2.60 लाख ठगे

युवती ने जब अपने रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने कहा कि ट्रांसफर हुई रकम तभी मिल सकती है, जब और रुपए ट्रांसफर करेंगे. शातिर ठगों की ओर से कहा गया कि राशि वापस लेने के लिए टैक्स 40 प्रतिशत के साथ 2 लाख 66 हजार की और धनराशि देनी होगी. इसके बाद प्रगति भटनागर को ठगी का एहसास हुआ. जब युवती ने व्हाट्सएप नंबर पर फोन किया तो किसी ने फोन नहीं उठाया और अब मैसेज भेजने के बाद भी किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है.

वहीं, थाना बसंत विहार प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. साथ ही पुलिस की ओर से व्हाट्सएप नंबर और ट्रांसफर हुई रकम के खातों की जानकारी निकाली जा रही है. उन्होंने लोगों से किसी भी तरह के झांसे से बचने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details