रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की से लेकर देहात क्षेत्रों तक मारपीट के अलग-अलग मामलों में 34 लोग घायल हुए. घायलों में 11 महिलाएं भी शामिल हैं. कहीं पर रंजिश के चलते मारपीट हुई तो कहीं पर मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस भी मारपीट की सूचना पर दिन भर दौड़ती रही. ये सारा घटनाक्रम होली के दिन हुआ.
बाल्टी से बाइक टकराई तो हुई मारपीटः बता दें कि होली पर हुडदंग के साथ ही अलग-अलग जगहों पर विवाद हुए. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच पानी की बाल्टी को बाइक से टक्कर मारने को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से 8 लोग चोटिल हुए. जिसमें चार महिलाएं भी हैं. दोनों ही पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.
चुनावी रंजिश को लेकर एक दूसरे पर बरसाए लाठीःवहीं, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेडी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी बरसाए. इस लड़ाई में भी 4 लोग जख्मी हो गए. मारपीट की सूचना पर पुलिस झबरेडी गांव पहुंची और किसी तरह से मामले को सुलझाया.
ये भी पढ़ेंःHaldwani Accident: सामने से आ रही कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछली स्कूटी सवार युवतियां, एक की मौत