उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Fighting Cases: रुड़की में होली के दिन खूब बहा खून, मारपीट में 34 घायल, 11 महिलाएं भी शामिल

रुड़की में होली पर खून खराबा भी देखने को मिला. कहीं मामूली बात को लेकर सिर फोड़े गए तो कहीं चाकू तक मार दिया गया. अलग-अलग क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में कम से कम 34 लोग जख्मी हो गए. मारपीट करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रही. 11 महिलाएं भी मारपीट में घायल हुई हैं.

Roorkee Fighting Cases
होली पर लड़ाई

By

Published : Mar 9, 2023, 6:56 PM IST

रुड़कीः हरिद्वार जिले के रुड़की से लेकर देहात क्षेत्रों तक मारपीट के अलग-अलग मामलों में 34 लोग घायल हुए. घायलों में 11 महिलाएं भी शामिल हैं. कहीं पर रंजिश के चलते मारपीट हुई तो कहीं पर मामूली बात को लेकर विवाद हुआ. पुलिस भी मारपीट की सूचना पर दिन भर दौड़ती रही. ये सारा घटनाक्रम होली के दिन हुआ.

बाल्टी से बाइक टकराई तो हुई मारपीटः बता दें कि होली पर हुडदंग के साथ ही अलग-अलग जगहों पर विवाद हुए. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी गांव में एक ही परिवार के दो पक्षों के बीच पानी की बाल्टी को बाइक से टक्कर मारने को लेकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा और एक दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्षों से 8 लोग चोटिल हुए. जिसमें चार महिलाएं भी हैं. दोनों ही पक्षों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है.

चुनावी रंजिश को लेकर एक दूसरे पर बरसाए लाठीःवहीं, झबरेड़ा थाना क्षेत्र के झबरेडी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर लाठी बरसाए. इस लड़ाई में भी 4 लोग जख्मी हो गए. मारपीट की सूचना पर पुलिस झबरेडी गांव पहुंची और किसी तरह से मामले को सुलझाया.
ये भी पढ़ेंःHaldwani Accident: सामने से आ रही कार ने मारी जोरदार टक्कर, हवा में उछली स्कूटी सवार युवतियां, एक की मौत

चाची को रंग लगाने के लिए बुलाया तो चाचा ने किया विरोध, युवकों ने बेरहमी से पीटाः वहीं, रुड़की के रहीमपुर गांव में बुधवार को एक युवक पड़ोस में रहने वाली अपनी चाची को रंग लगाने के लिए बुलाने गया. चाची ने उसके घर आकर रंग खेलने से इंकार कर दिया. चाची को रंग लगाने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. आरोप है कि चाचा को जमकर पीटा गया.

होलिका दहन कर लौट रहे युवक की पिटाईः उधर, भगवानपुर के बहबलपुर गांव में होलिका दहन करके आ रहे माेनू पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया. युवक पर चाकू भी गोद दिया. युवक को गंभीर हालत में रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगवानपुर क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में होली खेलने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें चार लोग घायल हो गए.

भगवानपुर में भाइयों की लड़ाई में एक का हाथ टूटा, महिला ने पति का सिर फोड़ाः इसके अलावा भगवानपुर में ही होली पर रंग खेलने को लेकर दो भाइयों में विवाद हुआ है. जिसमें एक भाई का हाथ टूट गया. उसका अब अस्पताल में हाथ को जोड़ा जा रहा है. भगवानपुर में ही मामूली बात को लेकर महिला ने अपने पति के सिर पर डंडा मार दिया. जिसमें पति घायल हो गया. पति को भी उपचार दिलाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details