हरिद्वार: सावन का कांवड़ मेला शुरू हो गया है. पहले दिन से ही बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं. कांवड़िये हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर बम बम भोले की जयकारों के साथ अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. पहले ही दिन से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने से पूरी धर्मनगरी भगवामय नजर आई.
हर की पैड़ी हो या फिर कावंड़ पटरी सभी जगह कांवड़ियों की भरमार है. कुछ कांवड़ियों के दल भव्य और बड़ी कांवड़े और झांकियां लेकर गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूरी धर्मनगरी जय भोले के उद्घोष से गूंज रही है. पुलिस प्रशासन भी सतर्क होकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही है. सीओ ट्रैफिक राकेश रावत का कहना है कि जो कांवड़िए जल लेकर निकल रहे हैं उनको रेगुलेटर पुल होते हुए नहर पटरी से निकाला जा रहा है. बाकी ट्रैफिक सामान्य चल रहा है. अभी कांवड़ की बड़ी गाड़ियां आनी शुरू नहीं हुई हैं, छोटे वाहनों को सीधे पार्क कराया जा रहा है. जैसे ही पार्किंग पूरी हो जाएगी, इनको डायवर्ट किया जाएगा. डायवर्जन प्लान दो-तीन दिन में चालू हो जाएगा.