उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Kanwar Mela 2023: कांवड़ियों से भगवामय हुई धर्मनगरी, 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं भरा गंगाजल - Kanwar mela in Haridwar

कावंड़ मेले के शुरू होने के साथ ही धर्मनगरी भगवामय हो गई है. अभी तक 2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हरिद्वार से गंगाजल भरा है. प्रदेश के दूसरे जिले में भी कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही हैं.

Kanwar Mela 2023
कांवड़ियों से भगवामय हुई धर्मनगरी

By

Published : Jul 5, 2023, 3:09 PM IST

हरिद्वार: सावन का कांवड़ मेला शुरू हो गया है. पहले दिन से ही बड़ी संख्या में कांवड़िये गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं. कांवड़िये हर की पैड़ी से गंगाजल भरकर बम बम भोले की जयकारों के साथ अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. पहले ही दिन से बड़ी संख्या में कांवड़ियों के पहुंचने से पूरी धर्मनगरी भगवामय नजर आई.

हर की पैड़ी हो या फिर कावंड़ पटरी सभी जगह कांवड़ियों की भरमार है. कुछ कांवड़ियों के दल भव्य और बड़ी कांवड़े और झांकियां लेकर गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं. इस दौरान पूरी धर्मनगरी जय भोले के उद्घोष से गूंज रही है. पुलिस प्रशासन भी सतर्क होकर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रही है. सीओ ट्रैफिक राकेश रावत का कहना है कि जो कांवड़िए जल लेकर निकल रहे हैं उनको रेगुलेटर पुल होते हुए नहर पटरी से निकाला जा रहा है. बाकी ट्रैफिक सामान्य चल रहा है. अभी कांवड़ की बड़ी गाड़ियां आनी शुरू नहीं हुई हैं, छोटे वाहनों को सीधे पार्क कराया जा रहा है. जैसे ही पार्किंग पूरी हो जाएगी, इनको डायवर्ट किया जाएगा. डायवर्जन प्लान दो-तीन दिन में चालू हो जाएगा.

पढे़ं-Kanwar Mela 2023: एक कंधे पर गंगाजल दूसरे पर 100 साल की मां, कलियुग के श्रवण कुमारों से मिलिए

टिहरी में भी कावड़ यात्रा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एक्टिव दिख रहे हैं. उन्होंने जनपद क्षेत्रांतर्गत कांवड़ यात्रा रूट/क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण. जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा को सरल, सुगम, सुरक्षित, व्यवस्थित और सफल बनाने के निर्देश दिये. जिलाधिकारी ने कावड़ यात्रा क्षेत्र, जल पुलिस, एसडीआरएफ, संभावित कावड़ यात्रा क्षमता, शौचालयों, पार्किंग आदि की जानकारी ली. उन्होंने घाटों पर सुरक्षा चेन लगाने, नदी के जल स्तर पर निरंतर निगरानी रखते हुए चेतावनी प्रसारित करते रहने, कार्मिकों को ड्यूटी पर तैनात रहने, पुल पर टूट फुट होने पर तत्काल ठीक करने और घाटों पर निरंतर मॉनिटरिंग करने की बात कहीनिरीक्षण के दौरान एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर, सीडीओ मनीष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details