उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की-सहारनपुर में जहरीली शराब से मरने वालों का आंकड़ा 126 पहुंचा, 5 शव परिजनों को सौंपे गए

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के गांव बालुवाला में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. केवल रुड़की में अबतक 38 लोगों की मौत हो चुकी है.

जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या बढ़ी

By

Published : Feb 10, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Feb 11, 2019, 12:54 PM IST

रुड़कीःभगवानपुर के गांव बालूपुर में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अबतक 37 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, जहां पर वो अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. जबकि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के आंकड़ों की बात करें तो अबतक 130 से ज्यादा लोग जान गवां चुके हैं. वहीं, इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है.


बता दें कि बीते शुक्रवार को यूपी और उत्तराखंड से सटे रुड़की के भगवानपुर थाना क्षेत्र के बालूपुर गांव में तेरहवीं के कार्यक्रम में कच्ची शराब पीने से कई लोग बीमार हो गये थे साथ ही कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही अभी तक मौत का सिलसिला जारी है. अबतक 130 से ज्यादा लोगों की मौतें हो चुकी है.


कच्ची शराब के चपेट में बालूपुर के साथ बिंडू, खड़क, भलस्वागाज और जहाजगढ़ गांव के लोग आ गये थे. घटना के बाद से ही बीमार लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था. कई मरीजों का इलाज ऋषिकेश एम्स और सिविल अस्पताल के साथ देहरादून के निजी अस्पतालों में चल रहा है. रविवार को भी इलाज के दौरान कुछ मरीजों ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद गांवों में घरों के चूल्हे नहीं जले हैं. कई परिवारों के चिराग बुझ गये. कई परिवारों के एकमात्र सहारा भी छिन गया है.


वहीं आज रूड़की के सिविल अस्पताल में 5 शवों का पोस्टमार्टम किया गया. पीएम के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए.

Last Updated : Feb 11, 2019, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details