हरिद्वार:धर्मनगरी इन दिनों आदियोगी के रंग में रंगी हुई है. जहां नजर जाती है, वहां कांवड़िए भोले की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. अगर आंकड़ों की बात करें तो अब तक 10 लाख से अधिक कांवड़िये गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए हैं. कांवड़ियों का हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी है. इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि 5 करोड़ से अधिक कांवड़िए हरिद्वार पहुंचेंगे.
कांवड़ियों से गुलजार कांवड़ पटरी: हरिद्वार की कांवड़ पटरी भी कांवड़ियों से गुलजार नजर आ रही है. कांवड़ियों के आने के साथ ही हरिद्वार मेंबड़ी-बड़ी झांकियों की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार हाईवे पर भक्तिमय नजारा देखने को मिल रहा है. साथ ही कांवड़ पटरी पर भी कांवड़ियों का तांता देखा जा सकता है. शिव भक्तों की भक्ति में कोई अड़चन न आए, इसका ध्यान रखे हुए पुलिस बल पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी में लगा हुआ है.
आज से पंचक की शुरुआत:पंडित मनोज त्रिपाठी ने बताया 6 जुलाई यानी आज से पंचक दोपहर 1.38 बजे आरंभ होंगी और इनकी समाप्ति 10 जुलाई 2023 (सोमवार) को सायं 6.59 बजे होगी. उन्होंने बताया कि इन 5 दिनों में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं, इसलिए माना जाता है कि पंचक के दौरान कावड़ को भी नहीं उठाया जाता है.