हरिद्वार:हम इंसानों को कभी-कभी जानवर भी एक अच्छी सीख दे जाते हैं. इसकी बानगी हरिद्वार में देखने को मिली. गायत्री विहार कॉलोनी में एक बंदरिया कुत्ते को अपने बच्चे की तरह पालती नजर आई तो देखने वाले भी अचंभे में आ गए. देखने वालों का तांता लग गया. बंदर और कुत्ते के बीच इस प्यार का हर कोई कायल हो गया.
हरिद्वार में इन दिनों एक बंदरिया द्वारा कुत्ते के बच्चे को घुमाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बंदरिया कुत्ते के बच्चे को अपनी गोद में उठाकर घूमती नजर आ रही है. लगभग 3 दिनों से ये बंदर कुत्ते के बच्चे को अपनी गोद में लेकर घूम रही है और उसकी देख-रेख कर रही है.
पढ़ेंः सावधान: लगातार आ रहे भूकंप से बढ़ रही हिमालय की ऊंचाई, वैज्ञानिक जता रहे चिंता
लोगों द्वारा बंदरिया से कुत्ते के बच्चे को अलग करने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन बंदरिया उसे छोड़ने को ही तैयार नहीं. जब इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी गई तो वन विभाग कर्मियों ने बीती शाम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. 1 घंटे चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अब बंदरिया और कुत्ता दोनों वन विभाग के पास सुरक्षित हैं.
इस कुत्ते के बच्चे को कॉलोनी की निवासी अनु बिष्ट ने गोद ले लिया है. अनु बिष्ट का कहना है कि मुझे पता चला एक बंदरिया ने कुत्ते के बच्चे को पकड़ा हुआ है. बंदरिया से अलग होने के बाद मुझे अहसास हुआ कि कुत्ते की देखभाल करने वाला कोई नहीं था. ऐसे में मेरे मन में कुत्ते को गोद लेने का विचार आया. इस मामले पर वन प्रभाग के डीएफओ आकाश वर्मा का कहना है कि ये बहुत ही भावनात्मक है. हमे इस बात का डर था कि बंदरिया कहीं कुत्ते के बच्चे को नुकसान न पहुंचा दे. इसे लेकर महिला द्वारा हमें सूचना दी गई. जिस पर हमने रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिए बंदरिया और कुत्ते को अलग किया.
वे आगे कहते हैं कि ये एक अच्छी पहल है कि महिला द्वारा इस कुत्ते के बच्चे को गोद लिया गया. जिससे उसकी परवरिश अच्छी तरीके से हो सके. इसके अलावा बंदरिया द्वारा कुत्ते के बच्चे को अपने गले से लगाना एक भावनात्मक पहलू भी हो सकता है क्योंकि बंदरिया को यह लग रहा हो यह कुत्ते का बच्चा उसी का बच्चा है.