हरिद्वार: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय आज हर की पैड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने गंगा की पूजा अर्चना करते हुए राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण धन संग्रह अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया. जिसमें विश्व हिंदू परिषद और संघ के कार्यकर्ताओं के साथ साधु संत भी मौजूद रहे.
चंपत राय ने कहा कि मां गंगा के तट पर आज उन्होंने मां की पूजा करके मां का आशीर्वाद प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता समर्पण धन संग्रह के लिए घर-घर जाएंगे. उन्होंने कहा यह इच्छिक समर्पण है सभी लोगों को एक कूपन दिया जाएगा. कूपन 10,100 और 1000 रुपये का होगा. यह अभियान 42 दिन तक चलेगा. कल मकर सक्रांति के दिन से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के दौरान लाखों कार्यकर्ता प्रतिदिन अपने क्षेत्रों में घूमेंगे.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती