रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती से घर में घुसकर एक युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला (Girl molestation case in Roorkee) सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने युवती का गला भी दबाया और जमीन पर पटक कर युवक फरार हो गया. पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस अब मामले की छानबीन(Police engaged in investigation of case) कर रही है.
बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया है कि एक युवक को उन्होंने बाइक बेची थी. रविवार को युवक ने बाइक वापस कर दी. युवती के घर पर रुपयों का लेनदेन चल रहा था. युवती ने युवक को रुपये देकर बाइक वापस ले ली. रुपये देते समय युवती ने वीडियो भी बना लिया. उस समय युवक का दोस्त भी उसके साथ था. दोनों दोस्त बाहर आ गए.