उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़, छानबीन में जुटी पुलिस - घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़

रुड़की में घर में घुसकर एक युवती से छेड़छाड़ का मामला (Girl molestation case in Roorkee) सामने आया है. आरोप है कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपी युवती को जमीन पर पटककर मौके से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट(Police engaged in investigation of case) गई है.

Etv Bharat
रुड़की में घर में घुसकर युवती से छेड़छाड़

By

Published : Dec 5, 2022, 9:03 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती से घर में घुसकर एक युवक द्वारा छेड़छाड़ का मामला (Girl molestation case in Roorkee) सामने आया है. आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने युवती का गला भी दबाया और जमीन पर पटक कर युवक फरार हो गया. पीड़िता ने पुलिस को मामले की तहरीर दी है. पुलिस अब मामले की छानबीन(Police engaged in investigation of case) कर रही है.

बता दें गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें बताया है कि एक युवक को उन्होंने बाइक बेची थी. रविवार को युवक ने बाइक वापस कर दी. युवती के घर पर रुपयों का लेनदेन चल रहा था. युवती ने युवक को रुपये देकर बाइक वापस ले ली. रुपये देते समय युवती ने वीडियो भी बना लिया. उस समय युवक का दोस्त भी उसके साथ था. दोनों दोस्त बाहर आ गए.

पढे़ं-ज्योतिष के 'एग्जिट पोल' में भी भाजपा सरकार, उत्तराखंड के ज्योतिषी उमाधर बहुगुणा का दावा

कुछ देर बाद युवक वापस घर में आया. जिसके बाद उसने युवती से छेड़छाड़ कर दी. आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने पहले उसके मूंह पर थूक दिया. इसके बाद उसका गला दबा दिया. एकाएक हुई घटना से युवती हतप्रभ रह गई. युवती ने अपने बचने के लिए शोर मचाया तो युवक ने उसे जमीन पर पटक दिया.

शोर शराबा होने पर आसपास के लोग मौके पर पहुुंचे. जिन्हें आता देख आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया. युवती ने अपने परिजनों को मामले से अवगत कराया. इस मामले में गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है. गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details