उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दबंग ने युवती से की छेड़छाड़, मां को भी दी जान से मारने की धमकी - उत्तराखंड न्यूज

मामला 24 जनवरी का बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Laksar
Laksar

By

Published : Jan 28, 2020, 4:36 PM IST

लक्सर:कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है. यह घटना 24 जनवरी की बताई जा रही है, अभी भी आरोपी पुलिस की गिरफ्तर से बाहर है.

जानकारी के मुताबिक पीड़िता 24 जनवरी को परचून की दुकान पर कुछ सामान लेने जा रही थी, तभी गांव के ही एक युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की, जिसका युवती ने विरोध किया और शोर मचा दिया. इसके बाद युवती की मां और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए. लेकिन आरोपी ने युवती और उसकी मां के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. हालांकि ग्रामीणों ने बीच में आकर जैसे-तैसे उन्हें छुड़ाया.

युवती से छेड़छाड़.

पढ़ें- रुड़की तीन तलाक: ETV BHARAT पर खबर दिखाए जाने के बाद जागा पुलिस महकमा, FIR दर्ज

इसी बीच आरोपी मौका देखकर फरार हो गया और जाते हुए आरोपी पीड़िता और उसकी मां को जान से मारने की धमकी भी दे गया. परिजनों ने आरोपी के खिलाफ लक्सर कोतवाली में तहरीर दी है.

इस बारे में लक्सर कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details