लक्सर:उत्तराखंड में भी महिलाओं के खिलाफ अपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला हरिद्वार जिले के लक्सर का है, जहां युवती ने एक युवक पर दुष्कर्म की कोशिश करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस मामले में लक्सर कोतवाली में तहरीर भी दी है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता ने पुलिस को तहरीर में बताया कि बुधवार को एक युवक उसे जबरदस्ती खेत में लेकर गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का प्रयास किया. लेकिन पीड़िता ने इसका विरोध करते हुए शोर-शराबा किया. पीड़िता की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग भी खेत की तरफ आने लगे. लोगों को आता देख के आरोपी मौके से फरार हो गया.