लक्सर:एक विवाहिता ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाया है. इतना ही नहीं महिला ने आरोपी पर अपने साथियों के साथ मिलकर पति से मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, महिला घर पर अकेली थी. अकेले का फायदा उठाकर पड़ोस में रहने वाला एक युवक घर में घुस आया और दुष्कर्म का प्रयास करने लगा. महिला की चीख पुकार सुन महिला का पति मौके पर पहुंचा. महिला के पति को आता देख युवक ने अपने भाई और साथियों को बुला लिया. इस दौरान आरोपियों ने महिला के पति के साथ मारपीट की और गला दबाकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. महिला अपने पति के साथ लक्सर कोतवाली पहुंचकर मामले में तहरीर दी.